पेंशनरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रुद्रपुर में उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े पेंशनरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। पेंशनरों ने 1 जनवरी 2026 से पहले रिटायर होने वाले...

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े पेशनरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को पेंशनर कलेक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम अशोक कुमार जोशी को सौंपे चार सूत्रीय ज्ञापन में पेंशनरों ने कहा कि हाल ही में फाइनेंस बिल में किए गए बदलावों के कारण यह बात सामने आई है कि 1 जनवरी 2026 से पहले रिटायर होने वाले पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। जिससे ऐसे पेंशनरों के मन में आशंकाएं है। जिसके निराकरण के लिए वित्त विभाग के स्पष्टीकरण से गवर्नमेंट पेंशनर्स की शंका समाधान किया जाये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों से राशिकरण में प्रति माह पेंशन से एक नियत राशि की कटौती की जाती है। उन्होंने राशिकरण वसूली 10 वर्ष 8 माह किया जाने की मांग की। उन्होंने गोल्डन कार्ड योजना में ओपीडी में निशुल्क जांच, उपचार, निशुल्क जन औषधि एवं निशुल्क दवा एवं निशुल्क पैथोलॉजी जांच सुविधा के लिए शासन में लिए गए निर्णय का शासनादेश जारी करने की मांग की। यहां अध्यक्ष बीएल शाह, महासचिव एसके नैय्यर, कोषाध्यक्ष सीबी घिल्डियाल, बीपी गौड़, बीएल शाह, पीसी जोशी, राजबहादुर शर्मा, वीके शर्मा, घनश्याम कांडपाल, गौरी शंकर, जमुना प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।