Tax Department Raids Wholesale Dealers of Steel and Cement in Sasaram and Aurangabad वाणिज्य कर विभाग की छड़-सीमेंट के तीन प्रतिष्ठानों में छापा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTax Department Raids Wholesale Dealers of Steel and Cement in Sasaram and Aurangabad

वाणिज्य कर विभाग की छड़-सीमेंट के तीन प्रतिष्ठानों में छापा

वाणिज्य कर विभाग की छड़-सीमेंट के तीन प्रतिष्ठानों में छापा वाणिज्य कर विभाग की छड़-सीमेंट के तीन प्रतिष्ठानों में छापा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 16 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
वाणिज्य कर विभाग की छड़-सीमेंट के तीन प्रतिष्ठानों में छापा

वाणिज्य कर विभाग की अलग-अलग टीम ने बुधवार को छड़ और सीमेंट तीन थोक कारोबारियों केयहां छापेमारी की। मुख्य रूप से सासाराम और औरंगाबाद में आईबी और सर्किल की संयुक्त टीम ने दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की। सासाराम के छड़-सीमेंट के प्रतिष्ठान बेसिम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. और इसी का गया के बीथो कंडी स्थित गोदाम (एडशिनल पैलेस) में टीम ने जांच शुरू की। औरंगाबाद में भी छड़-सीमेंट के प्रतिष्ठान बाबा विश्वनाथ इंटरप्राइजेज के यहां कार्रवाई हुई। बुधवार की दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चली। राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि खरीद-बिक्री और टैक्स भुगतान की स्थिति का डाटा खंगाला गया। छानबीन में पता खरीद-बिक्री और टैक्स भुगतान में भारी अंतर का मामला सामने आया। इसके बाद के बाद मगध डिवीजन के तीन बड़े दुकानों में बुधवार की दोपहर कार्रवाई शुरू की गयी। मगध डिवीजन की आईबी और स्थानीय सर्किल की अलग-अलग संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। खरीद-बिक्री का बिलिंग सहित टैक्स भुगतान की स्थिति की जानच की गयी। सासाराम व गया में बेसिम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. और सासाराम के ही सिंह एंड सिंह व औरंगाबाद के बाबा विश्वनाथ इंटरप्राइजेज के टीम की जांच देर रात चली। बताया कि कार्रवाई खत्म होने के बाद बिक्री और टैक्स चोरी का पता चल सकेगा।

कैश में टैक्स नहीं देने वाले पर नजर, कई कारोबारी रडार पर

अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि टैक्स चोरी नहीं देने वालों पर विभाग गंभीर है। खासकर कैश में टैक्स नहीं देने वाले कारोबारी का करदाता विभाग केरडार पर हैं। मगध डिवीजन भर के ऐसे अन्य कारोबारियों का डाटा खंगाला जा रहा है। डाटा के साथ टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी की सूची बनायी जा रही है। समय पर सही टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले विभाग के रेडार पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।