Sanskrit will be taught at more than a thousand places in Delhi, classes and registration दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सिखाई जाएगी संस्कृत; कक्षाएं और रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sanskrit will be taught at more than a thousand places in Delhi, classes and registration

दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सिखाई जाएगी संस्कृत; कक्षाएं और रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू?

  • संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार 1,000 से अधिक स्थानों पर संस्कृत की मुफ्त कक्षाएं आयोजित करेगी।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सिखाई जाएगी संस्कृत; कक्षाएं और रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू?

दिल्ली की भाजपा सरकार संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए 1000 से अधिक जगहों पर मुफ्त में कक्षाएं शुरू करने जा रही है। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और मंदिरों सहित 1,000 से अधिक जगहों पर 10 दिन की मुफ्त कक्षाएं आयोजित करेगी।

इस योजना के तहत, कक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी। सरकार ने शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविर आयोजित करने के लिए एनजीओ संस्कृत भारती के साथ साझेदारी की है। हर एक शिविर में 10 दिनों तक प्रतिदिन दो घंटे के सत्र होंगे, जिसमें भाषा की बुनियादी बातों पर ध्यान दिया जाएगा।

अभियान का समापन 4 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय में एक समारोह के साथ होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। शिविरों के प्रतिभागियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कम ऑन- कम ऑन, आजा लड़ते हैं…; दिल्ली मेट्रो में शर्ट उतारकर लड़के ने दी चुनौती
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पति ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी; सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री जय प्रकाश ने कहा कि जो कोई भी भाग लेना चाहता है, वह कक्षाओं के लिए पंजीकरण करने के लिए 9220915556 पर मिस्ड कॉल दे सकता है। उन्होंने बताया कि आसान पंजीकरण के लिए एक क्यूआर कोड भी लॉन्च किया है।

मंत्री कपिल मिश्रा ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह शहर में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए 1,008 शिविरों के साथ पहला ऐसा बड़े पैमाने का कार्यक्रम होगा। आपको बताते चलें कि मिश्रा दिल्ली के उन सात विधायकों में से एक हैं जिन्होंने आठवीं दिल्ली विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली थी।

कार्यक्रम में मौजूद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम अक्सर लोगों को अंग्रेजी सीखने के लिए प्रोत्साहित करने वाले होर्डिंग्स देखते हैं। पहली बार लोग अब दिल्ली भर में 'संस्कृत सीखें' देखेंगे। इस भाषा ने मेरे जीवन को बहुत प्रभावित किया है।