Indian University Students Shine in Russian Poetry Contest रुसी कविताओं में छाए विवि के छात्र, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIndian University Students Shine in Russian Poetry Contest

रुसी कविताओं में छाए विवि के छात्र

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने रूसी भाषा की प्रतियोगिता में उत्कृष्टता दिखाई। उन्होंने देशभर से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उच्च स्थान प्राप्त किया। समृद्धि, आकाश ठाकुर और गौरव...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 16 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
रुसी कविताओं में छाए विवि के छात्र

-रुसी दूतावास के रूसी विज्ञान और संस्कृति केन्द्र की ओर से आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने रुसी भाषा के ज्ञान और रचनात्मकता का परचम लहराया। रूसी विज्ञान और संस्कृति केंद्र, रूसी दूतावास की ओर से आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में विवि के छात्रों ने उच्च स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने देशभर से आए विद्यार्थियों को पीछे छोड़कर उच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन एमआईआर फाउंडेशन और मास्को पॉलीटेक विश्वविद्यालय, रूस द्वारा किया गया था। इसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के छात्र समृद्धि, आकाश ठाकुर और गौरव भट्ट ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने रूसी भाषा के प्राध्यापक अनुज गर्ग के निर्देशन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के सचिव डॉ. प्रदीप वर्मा और संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने भी सभी विजयी छात्रों को बधाई दी। कुलपति प्रो. आशु रानी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।