बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलना किसानों का अधिकार
Mainpuri News - करहल। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ग्रामीण समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम अंजली सिंह को सौपा।

भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ग्रामीण समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम अंजली सिंह को सौपा। जिला प्रमुख महासचिव अनुज यादव ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलना उनका अधिकार है। यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो यूनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। ज्ञापन में मांग है कि आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय किया जाए। जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र समय से उपलब्ध कराए जाएं। खतौनी में नाम संबंधी त्रुटियों को शिकायत पर शीघ्र ठीक कराया जाए। राशन कार्ड में संशोधन का कार्य समयबद्ध तरीके कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।