सीमा विवाद पर गुवाहटी जाएगा मिजोरम का प्रतिनिधिमंडल
मिजोरम के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 24 अप्रैल को गुवाहटी जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल असम के साथ लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद के समाधान के लिए 25 अप्रैल को एक बैठक करेगा। इस बैठक की अध्यक्षता गृह...

आइजोल, एजेंसी असम के साथ लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद पर चर्चा के लिए मिजोरम के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 24 अप्रैल को गुवाहटी जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार दोनों राज्यों के बीच दशकों से चल रहे सीमा विवाद के समाधान पर चर्चा के लिए अधिकारी स्तर की एक बैठक 25 अप्रैल को गुवाहटी में होना सुनिश्चित हुआ है। बैठक में भाग लेने के लिए मिजोरम से एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 24 अप्रैल को गुवाहटी के लिए निकलेगा।
अधिकारी का कहना है कि बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव वनलाल माविया करेंगे वहीं असम की ओर से राज्य सीमा संरक्षण एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी मंत्री स्तरीय बैठक को लेकर जमीनी तैयारियों व तौर तरीकों का खाका तैयार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।