Fire Safety Awareness Rally in Begusarai Fire Department Engages Public शहर में प्रभातफेरी निकाल अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए किया जागरूक , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFire Safety Awareness Rally in Begusarai Fire Department Engages Public

शहर में प्रभातफेरी निकाल अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए किया जागरूक

अगलगी या आगजनी होने पर 101 व डायल 112 पर करें कॉल... तीसरे दिन बुधवार को शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी। इससे में अग्निशमन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी शा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
शहर में प्रभातफेरी निकाल अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए किया जागरूक

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत तीसरे दिन बुधवार को शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी। इससे में अग्निशमन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी शामिल हुए। शहर स्थित होमगार्ड कार्यालय से निकाली गयी जागरूकता के लिए प्रभातफेरी रैली नगर थाना, कचहरी रोड, ट्रैफिक चौक, आरओबी होते हुए पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन जिला कार्यालय पहुंचा। इसका नेतृत्व जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर कर रहे थे। प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। इसमें शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां थी। इस पर अग्नि सुरक्षा से जुड़ा सलोगन लिखा था। तख्तियां पर नंबर 101 व डायल 112 लिखा था। कर्मी माइक के माध्यम से लोगो को आग लगने की स्थित पर क्या करें या क्या नहीं करें की जानकारी दे रहे थे। साथ ही अगलगी या आगजनी होने पर इसी नंबर पर तत्काल फोन करने का अनुरोध कर रहे थे। साथ ही अग्नि से बचाव के लिए लोगों के बीच पर्ची भी बांट रहे थे। इसके अलावा पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों व अग्निशमन कर्मियों के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। साथ में अनुमंडल अग्निमशन अधिकारी कमलेश कुमार रंजन समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।