सरकारी शिक्षक ई-शिक्षा कोष तो सीबीएसई के सॉफ्टवेयर से भरेंगे विकल्प
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक हेडमास्टर पद के लिए अनुशंसित 5971 अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल तक विकल्प भरने का एक और मौका मिला है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अभ्यर्थियों ने विकल्प भेजा है, जबकि कुछ...

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूल के शिक्षक ई-शिक्षा कोष तो सीबीएसई के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हेडमास्टर पद के अनुशंसित अभ्यर्थी सॉफ्टवेयर के माध्यम से विकल्प भरेंगे। 22 अप्रैल तक हेडमास्टर अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का एक और मौका मिला है।
जिले समेत सूबे में प्रधानाध्यापक पद पर 5971 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की तीन चरणों की काउंसिलिंग संबंधित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित स्थान पर सम्पन्न हो चुकी है। विभाग ने इन सफल अभ्यर्थियों को प्रमंडल आवंटन के लिए अधिकतम 03 प्रमंडल या 03 जिले के नाम विकल्प मांगा था। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अभ्यर्थियों ने विकल्प भेजा। आरक्षण रोस्टर के तहत उपलब्ध रिक्ति एवं अभ्यर्थियों के वरीयता के तहत प्रमंडल-जिला आवंटन होना है। कुछ अभ्यर्थियों के ससमय विकल्प नहीं भरने के कारण पुनः विकल्प भरने को पोर्टल खोलने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके लिए 22 तक का मौका दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।