Police Bust Major Milk Theft Gang in Nakhasa Five Arrested दूध के टैंकरों से चोरी कर बेचते थे सैकड़ों लीटर दूध, 5 गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Bust Major Milk Theft Gang in Nakhasa Five Arrested

दूध के टैंकरों से चोरी कर बेचते थे सैकड़ों लीटर दूध, 5 गिरफ्तार

Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दूध की चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह डेयरी कंपनियों के टैंकर चालकों से सांठगांठ कर अवैध रूप से दूध निकालता था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
दूध के टैंकरों से चोरी कर बेचते थे सैकड़ों लीटर दूध, 5 गिरफ्तार

नखासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दूध की चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नामी डेयरी कंपनियों के दूध टैंकर चालकों से सांठगांठ कर टैंकर से अवैध रूप से दूध निकालता था और फिर पानी मिलाकर उसे बाजार में बेचता था। पुलिस ने मौके से दो टैंकर, ड्रम, टुल्लू पंप व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 मार्च को उपनिरीक्षक नितिन गौतम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मिलक ककरौआ गांव में तीन भाई फरदीन, कैफ और अमन डेयरी चलाते हैं। इन्होंने टैंकर चालकों से मिलीभगत कर टैंकरों से चोरी-छिपे दूध निकालने और उसे कम कीमत पर बेचने का धंधा शुरू कर रखा है। जांच में सामने आया कि दूध चोरी की यह कार्रवाई जीपीएस जैमर की मदद से होती थी, ताकि टैंकर की लोकेशन ट्रेस न हो सके। दूध निकालने के बाद टैंकर में पानी भर दिया जाता था ताकि वजन में फर्क न आए। मंगलवार को पुलिस ने फरदीन, मोहम्मद कैफ के अलावा मोहम्मद अमन निवासी सिसौना, लाखन निवासी कटाई, थाना गजरौला और दलवीर सिंह निवासी नंगला कूड़ा, थाना सादाबाद, हाथरस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को मिर्जापुर ककरौआ के पास से फरदीन, कैफ और अमन को उपकरणों सहित गिरफ्तार किया, जबकि लाखन और दलवीर को बहजोई सहज मिल्क प्लांट से पकड़ा गया। इनके पास से दो दूध टैंकर, कई प्लास्टिक ड्रम और स्टील मग बरामद किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।