बाबा मंदिर परिसर में फोटोग्राफर की मौत मामले जांच की मांग
देवघर के बाबा वैद्यनाथधाम मंदिर में सोमवार शाम एक फोटोग्राफर पंकज कुमार सिंह की बिजली करंट से मौत हो गई। पत्नी अमिता देवी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पंकज मंदिर परिसर में फोटोग्राफी कर...

देवघर, प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथधाम मंदिर परिसर में सोमवार देर शाम बिजली करंट की चपेट में आने से एक फोटोग्राफर की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक समीवर्ती बिहार के लक्खीसराय जिला अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह पिछले सात वर्षों से परिवार के साथ करनीबाग में रह रहा था। पत्नी अमिता देवी ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को बयान देकर मामले की जांच करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टर्माटम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। पत्नी ने जानकारी दी है कि पति पंकज कुमार सिंह प्रतिदिन की तरह सोमवार को मंदिर गए थे। वर्षा हो रही थी। देर शाम करीब 7 बजे बाबा मंदिर परिसर में फोटोग्राफी का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने फोन कर मामले के बारे में जानकारी दी। दो पुत्र, एक पुत्री के साथ सदर अस्पताल पहुंची, तब तक पति की मौत हो चुकी थी। पता करने पर बताया कि मंदिर परिसार में करंट की चपेट में आने से घटना हुई है। मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।