आर्म्स एक्ट मामले में फरार युवक गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर में 28 मार्च को अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक युवक भाग गया। सोमवार रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी मुढ़ेरी गांव में छापेमारी कर सूरज कुमार...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट में बीते 28 मार्च को अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों में दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने और एक युवक के भागने के बाद हवेली खड़गपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात बड़ी मुढ़ेरी गांव से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात बड़ी मुढ़ेरी गांव स्थित होरिल सिंह का पुत्र सूरज कुमार सिंह के घर पर छापेमारी कर सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 28 मार्च की दोपहर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट परिसर में एसबीआई बैंक के समीप कुछ आपराधिक तत्व के युवक अपराध की योजना बना रहे थे। सूचना पाते ही खड़गपुर पुलिस सशस्त्र बल के साथ पहुंची। जहां तीन युवकों ने पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार होकर भागने लगे। जिसमें दो युवकों को पुलिस जवानों ने धर दबोचा था। वही एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला था। वहीं गिरफ्तार दोनों युवक में एक युवक की कमर से एक लोडेड देशी कट्टा तथा जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। साथ हीं मौके से पुलिस ने बाइक भी जब्त की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।