इटावा में स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड सहित 12 मेडल
Etawah-auraiya News - दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कानपुर में आयोजित यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर 15 आयु वर्ग में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा...

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कानपुर डीपीएस में आयोजित यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर 15 आयु वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मैडल जीते हैं। डीपीएस कानपुर में यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमे प्रदेश के ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व साउथ जोन के विद्यालयों के सैकड़ों ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिनको पछाड़ते हुए इन बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रधानाचार्या भावना सिंह ने बताया कि स्कूल की खेल प्रशिक्षिक व ताईक्वांडो कोच आराधना तिवारी के कुशल दिशा निर्देशन ने ही हमारे इन चैंपियंस ने स्टेट लेवल पर शानदार विजयश्री तक पहुंचाया है। प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्लास 5 की छात्रा रुद्राक्षी कुशवाहा ने गोल्ड और ब्रॉन्ज दो मेडल अपने नाम किए तो वहीं क्लास 7 की प्रियांशी वर्मा ने भी गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया, इसी तरह क्लास 7 की ही श्रेयांशी ने भी अलग अलग क्रम में प्रतिभाग करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। क्लास 6 के आदित्य ने भी एक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। क्लास 9 के आइरिश वर्मा ने सिल्वर मेडल, क्लास 8 के इशित कुमार ने 2 सिल्वर मेडल, क्लास 9 के देवांश गुप्ता ने एक सिल्वर, क्लास 7 के पार्थ राज ने एक ब्रॉन्ज मेडल और क्लास 9 के अर्णव कुमार ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इन्हीं बच्चों में से तीन बच्चे महाराष्ट्र के नासिक में होने वाली राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी नन्हें चैंपियंस को उनकी शानदार जीत की बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।