Khandelwal Premier League Panthers Triumph Over Tigers in Thrilling Final केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKhandelwal Premier League Panthers Triumph Over Tigers in Thrilling Final

केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन

Kanpur News - केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 23 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
केपीएल टाइगर्स को हराकर पैंथर्स बना चैम्पियन

कानपुर। श्री खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति की ओर से खेल और स्वास्थ्य को देखते हुए एनआरआई खेल मैदान में खंडेलवाल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केपीएल टाइगर्स और केपीएल पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें पैंथर्स की टीम विजेता बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केपीएल टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। टीम की ओर से प्रखर खंडेलवाल ने 57 गेंद पर 6 चौके व 22 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम को तीन सफलता मिली। जवाब में पैंथर्स ने 19.3 ओवर में जीत दर्ज की। टीम की ओर से ऋषि खंडेलवाल ने 40 गेंद पर सात चौके व 15 छक्कों की मदद से 124 रन व शुभम ने 16 गेंद पर 41 रन की तूफानी पारी खेली। ऋषि खंडेलवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रखर खंडेलवाल को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ओपी डालमिया ने विजेता टीम के कप्तान प्रदीप खंडेलवाल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, विशाल खंडेलवाल को उपविजेता ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर सीताराम, मुकेश खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, गिरीश, मनमोहन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।