Robbers Steal Jewelry Worth Over 8 Lakhs from Jeweler s Shop Using Deceptive Tactics सिपाही बनकर आए बदमाशों ने 8 लाख के आभूषण चुराए , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRobbers Steal Jewelry Worth Over 8 Lakhs from Jeweler s Shop Using Deceptive Tactics

सिपाही बनकर आए बदमाशों ने 8 लाख के आभूषण चुराए

Mainpuri News - कुरावली। कस्बा के मोहल्ला कौआटोला स्थित सराफ की दुकान से बदमाश 8 लाख से अधिक के आभूषण चुरा ले गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 23 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
सिपाही बनकर आए बदमाशों ने 8 लाख के आभूषण चुराए

कस्बा के मोहल्ला कौआटोला स्थित सराफ की दुकान से बदमाश 8 लाख से अधिक के आभूषण चुरा ले गए। सिपाही बनकर आए इन बदमाशों ने सराफ के पुत्र से आभूषण दिखाने के लिए कहा और सौ ग्राम आभूषणों से भरी पुड़िया जेब में रख ली और फरार हो गए। सुबह 11:30 बजे के करीब हुई इस घटना की जानकारी शाम को दुकान का हिसाब मिलाते समय हुई तो सराफ के होश उड़ गए। रात में ही घटना की तहरीर दी गई। कस्बा के मोहल्ला कौआटोला निवासी नितिन वर्मा की मोहल्ले में ही नमन ज्वेलर्स के नाम से सराफ की दुकान है। मंगलवार को सुबह 7:30 बजे के करीब दो युवक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने सीओ ऑफिस कुरावली में पुलिसकर्मी होने की बात कही और दुकानदार के पुत्र से सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। उसमें से एक बदमाश ने दुकान पर बैठे कर्मचारी को 500 रुपये का नोट देकर सिगरेट और पान लाने के लिए भेज दिया। इस दौरान दुकानदार के पुत्र से इन बदमाशों ने जो आभूषण देखने के लिए मांगे उस डिब्बे में रखी सोने के आभूषणों की पुड़िया जेब में रख ली। इसमें 100 ग्राम सोने के आभूषण थे जो 8 लाख रुपये के थे। इसके बाद बदमाशों ने अपनी पत्नी को बुलाने जाने की बात कही और वहां से चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।