सड़क के दोनों ओर मिट्टी नहीं डालने से स्कूली बच्चे के साथ राहगीर परेशान
पंचायत निधि के षष्ठम वित्त योजना के तहत पांच लाख रूपये पीसीसी ढलाई

पंचायत निधि के षष्ठम वित्त योजना के तहत पांच लाख रूपये पीसीसी ढलाई सड़क किनारे मिट्टी नहीं डाले जाने से स्कूली बच्चे गिरकर हो रहे हैं चोटिल
सड़क ढलाई के दोनों किनारे जल्द डलवाई जाएगी मिट्टी: बीडीओ
भरगामा। निज संवाददाता
भरगामा प्रखंड अंतर्गत चरैया में पंचायत निधि से बनी पीसीसी ढलाई सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं डालने से स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक चोटिल होकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बता दें कि चरैया चौक पर स्थित मध्य विद्यालय चरैया प्रांगण में पंचायत निधि के षष्ठम वित्त योजना के तहत करीब पांच लाख रूपये की लागत से मुख्य सड़क से विद्यालय के बरामदा से आगे तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण कार्य विगत आठ माह पूर्व हुआ है। स्थानीय क्षेत्रीय मुखिया ने विद्यालय में अध्यनरत बच्चों एवं शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था। इसका संवेदक स्थानीय ही एक व्यक्ति को बनाया गया था। इसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। वहीं सड़क निर्माण के लगभग आठ माह बीत जाने के बाद भी ढलाई के दोनों किनारे अबतक मिट्टी नहीं डाला जा सका है। इस कारण इस ढलाई सड़क होकर विद्यालय जाने सहित विद्यालय कैंपस में खेलकूद करने के दौरान छात्र-छात्रा ढलाई सड़क से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं अपनी बाइक विद्यालय जाने वाले अभिभावकों को भी भारी परेशानी होती है। इस सड़क पर पीसीसी ढलाई की उंचाई करीब एक फीट है एवं इसके दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं डालने से सड़क का ढलाई जमीन से ऊपर हो गया है। बता दें कि यह ढलाई सड़क चरैया हाट मुख्य पक्की सड़क से विद्यालय कैंपस में कार्यालय तक बनी है। ग्रामीण बबलू रजक, पूर्व समिति सदस्य तेतर पासवान, नरेश सिंह, शशि सिंह, राकेश पासवान आदि ने वरीय अधिकारियों से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।