Saharsha District Road Safety Committee Meeting Reviews Progress and Women s Dialogue Program Launch राजस्व संग्रहण में प्रवर्तन अवर निरीक्षक लाएं तेजी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsha District Road Safety Committee Meeting Reviews Progress and Women s Dialogue Program Launch

राजस्व संग्रहण में प्रवर्तन अवर निरीक्षक लाएं तेजी

सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। 17 अप्रैल से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 16 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
राजस्व संग्रहण में प्रवर्तन अवर निरीक्षक लाएं तेजी

सहरसा, नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन एनएचएआई 107 एवं 327 ई को पूर्व में दिए गए निदेशानुसार ब्लॉक स्पॉट चिन्हित करने, आवश्यक स्थलों पर साइनेज संस्थापन एवं सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जानकारी दी गई कि ई डार के संदर्भ में वर्तमान में जिला की रैंकिंग दूसरे स्थान पर है। निर्देश दिया गया कि अविलंब शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि और सुधार परिलक्षित हो।वाहन चेकिंग अभियान संबंधित राजस्व संग्रहण कार्य समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि जिला परिवहन कार्यालय से संबंधित कुछ प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। जिन्हें निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया । थाना को वाहन दुर्घटना संबंधित प्रतिवेदन ससमय भेजने एवं सिविल सर्जन को गुड सेमेरिटियन संबंधित सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता द्वारा पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के कारण उनकी सराहना की गई। बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक,नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य थे।

17 अप्रैल से सहरसा में महिला संवाद कार्यक्रम: मुख्य सचिव ने पूरे राज्य में 17 अप्रैल से शुरू हो रहे महिला संवाद के सुचारु संचालन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाना और समुदाय की अपेक्षाओं के अनुसार समाधान प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और उपलब्धियों को समझने के लिए मंच प्रदान करेगा। सहरसा में कार्यक्रम 12 संवाद रथों के माध्यम से संचालित होगा । रथ जिले के 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचेंगे। महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं और उनके लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी।संवाद कार्यक्रम के तहत संवाद रथ हर ग्राम संगठन में जाकर महिलाओं से उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनेगा । इससे न केवल उनके मुद्दों का समाधान होगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। जो न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगा।कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में सहरसा जिले के सभी 1468 ग्राम संगठनों तक पहुंचने का लक्ष्य है। संवाद रथ महिलाओं के बीच जाकर न केवल उनकी समस्याओं को सुनेगा, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं और उनके लाभों से अवगत कराएगा। कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।