जलजमाव को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचा छात्र राजद
काफी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे लालबाग कई वर्षों से समस्याओें से जूझ रहे विद्यार्थी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के दिनकर परिसर और पीजी छात्रावास जाने वाले रास्ते में नाले का पानी भर गया है। इस लेकर परिसर में विद्यार्थियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को लेकर छात्र राजद के कार्यकर्ता शुक्रवार को लालबाग स्थित कुलपति प्रो. जवाहर लाल से मिलने उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में वे अपनी मांगों को लेकर आवासीय कार्यालय गए थे, लेकिन कुलपति के बाहर रहने के कारण वे लोग नहीं मिल सके।
विवि अध्यक्ष ने कहा कि जलजमाव की समस्या पिछले तीन वर्षों से हैं, लेकिन समाधान को लेकर सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इस कारण विद्यार्थियों का कक्षा में आना जाना मुश्किल हो गया है। यही हाल पीजी-पुरुष छात्रावास जाने वाले रास्ते का है। विवि प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि पानी जमा होने से विद्यार्थियों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कुलपति से मिलने जाने वालों में आशीष कुमार, रोहित, रमन, संतोष, सुमन, रविराज, गोविंद, जितेंद्र, रुपेश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।