Severe Water Crisis in Ramapur Khurd Panchayat Due to Faulty Borewell नाथनगर: रामपुर खुर्द वार्ड एक में मोटर जलने के कारण ग्रामीणों को जलसंकट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Water Crisis in Ramapur Khurd Panchayat Due to Faulty Borewell

नाथनगर: रामपुर खुर्द वार्ड एक में मोटर जलने के कारण ग्रामीणों को जलसंकट

नाथनगर के रामपुर खुर्द पंचायत में जल नल योजना की बोरिंग पिछले एक महीने से खराब है, जिससे 50 से अधिक परिवारों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बोरिंग ऑपरेटर ने बताया कि उन्हें पिछले छह महीने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
नाथनगर: रामपुर खुर्द वार्ड एक में मोटर जलने के कारण ग्रामीणों को जलसंकट

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की रामपुर खुर्द पंचायत के वार्ड एक के नाई टोला स्थित जल नल योजना की बोरिंग पिछले एक महीने से खराब है। इसको लेकर स्थानीय करीब 50 से अधिक परिवारों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हैं।

बोरिंग ऑपरेटर लड्डू सिंह ने बताया कि पिछले छह महीने से न ही उन्हें वेतन मिला है और न ही बोरिंग सुचारु रूप से चल रहा है। डीप बोरिंग का मोटर पिछले दो महीने से खराब है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधि इसको ठीक कराने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे है। मुखिया गौतम पासवान ने बताया कि मीटर बदलवाने को लेकर बीडीओ नाथनगर से शिकायत की है। जल्द ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।