Flooding Crisis in Bhagalpur Smart City Infrastructure Fails Amid Heavy Rain and Workers Strike नाले का पानी सड़क पर, सफाई ठप होने से सड़ांध, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlooding Crisis in Bhagalpur Smart City Infrastructure Fails Amid Heavy Rain and Workers Strike

नाले का पानी सड़क पर, सफाई ठप होने से सड़ांध

काल बैसाखी ने खोली नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल नाले और सड़क का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
नाले का पानी सड़क पर, सफाई ठप होने से सड़ांध

भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी का तमगा पहने भागलपुर शहर की सूरत ‘काल बैसाखी ने बेपर्द कर दी है। गुरुवार रात हुई काल बैसाखी की बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। नाले और सड़क का भेद मिट गया। इस बारिश में भागलपुर नगर निगम की ऐसी पोल खुली कि हर आम-खास सिस्टम को कोसते नजर आए। शायद ही कोई मोहल्ला बचा हो, जहां नाले का पानी मुख्य सड़क पर न आया हो। नाले की गंदगी सड़क पर तैरने लगी है। लोगों ने मानसून की बारिश से पहले शहर की ऐसी दुर्दशा देख सिस्टम पर सवाल उठाया है। शहरियों की दूसरी मुसीबत शुक्रवार को निगम के सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल भी रही। सफाई व्यवस्था ठप रहने से सड़क किनारे फेंकी गंदगी को मवेशियों ने बीच सड़क पर ला दिया। जिससे फैली सड़ांध में लोगों को नाक पर हाथ रखने को मजबूर कर दिया। तिलकामांझी चौक के पास गंदगी से निकली सड़ांध ने काफी परेशान किया। सफाईकर्मियों की हड़ताल से जिन नाले की उड़ाही दो-तीन दिन पहले हुई थी और नाले की गंदगी सूखने के लिए नाला के समीप रखा गया था। वह भी बारिश में एक होकर सड़क पर फैल गया। जिससे पैदल चलने में भी परेशानी आई।

सबसे अधिक परेशानी लोहापट्टी रोड, भोलानाथ पुल के नीचे और बौंसी पुल के पास देखी गई। लोहापट्टी में सड़क पर पानी जमा होने से कई दुकानें दोपहर बाद खुलीं। वेरायटी चौक से रिक्शा कर शॉप तक दुकानदार गए। भोलानाथ पुल के पास निर्माण कार्य और वॉटर लॉगिंग देखकर कई लोगों ने रास्ता बदल लिया। कचहरी की ओर आने वाले कई बाइक सवारों ने उल्टा पुल का रास्ता चुना। बौंसी पुल के पास जलभराव काफी ज्यादा रहा। भोलानाथ पुल और बौंसी पुल के पास मशीन लगाकर पानी निकाला गया। दोपहर बाद ही रास्ता क्लियर हो पाया।

आज भी सफाई कर्मियों की रहेगी हड़ताल

इधर, बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के तय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से सफाई मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। गुरुवार की तरह सभी सफाई मजदूर बारिश होने के बाद भी तातारपुर गोदाम पहुंचे और काफी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। कार्यालय बंद रहने के बावजूद शाम पांव बजे तक सभी सफाई मजदूर तातारपुर गोदाम पर ही डटे रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणपत राम, जिलाध्यक्ष राजेश हरि आदि ने बताया कि शनिवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। राजेश हरि ने कहा कि सफाई मजदूरों के मानदेय में सालाना बढ़ोतरी की राशि निगम दे नहीं रही है। जब तक हमारे वेतन में बढ़ोतरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में गणित हरि, अजय आनंद, बमबम, शाखा, मणिकांत, रीता, रिंकु, देवकी देवी, चंदा देवी, जानकी, कारी, मुन्नी आदि के साथ सैकड़ों सफाई मजदूर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।