Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUttar Pradesh Victim Reclaims 7500 from Fraud via Police Action
पीड़ित के खाते में फ्राड की वापस कराई गई धनराशि
Unnao News - उन्नाव के दोस्तीनगर गांव के विनय सिंह ने पेटीएम के जरिए 13 मार्च को 7500 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि मंगलवार को वापस दिला दी।
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 16 April 2025 03:56 AM

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्तीनगर गांव के रहने वाले पीड़ित विनय सिंह ने पुलिस के आन लाइन पोर्टल पर में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि पेटीएम के माध्यम से 13 मार्च को उसके साथ 7500 रुपये की ठगी कर ली गई है। शिकायत को सदर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित के साथ किए गए फ्राड की 75 सौ रुपये की संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।