Inter-District Wrestling Cluster Competition Kicks Off in Bareilly Range महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में बदायूं का रहा दबदबा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsInter-District Wrestling Cluster Competition Kicks Off in Bareilly Range

महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में बदायूं का रहा दबदबा

Badaun News - रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर 2025 की द्वितीय अंतरजनपदीय कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने किया। पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती में बदायूं की महिला खिलाड़ियों ने शानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में बदायूं का रहा दबदबा

रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर मंगलवार को द्वितीय अंतरजनपदीय कुश्ती कलस्टर महिला व पुरुष कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग पुलिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बरेली रेंज के सभी जिलो की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन आयोजित महिला फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता बदायूं की महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जबकि शाहजहांपुर व बरेली की टीमें दूसरे स्थान पर रहीं। पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित द्वितीय अंतरजनपदीय कुश्ती कलस्टर महिला व पुरुष कुश्ती,बॉक्सिंग,बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता-2025 का एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। एसएसपी ने उदघाटन के बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में बरेली रेंज के बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के पुलिस विभाग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 17 अप्रैल को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का प्रथम शो मैच फ्री स्टाइल कुश्ती का रहा। यह मैच मुरादाबाद व बरेली जनपद के बीच खेला गया। जिसमें बरेली के भोला विजयी रहे। इसके बाद महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में बरेली रेंज के सभी जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें महिला फ्री स्टाइल कुश्ती के 55 किग्रा भार वर्ग में बदायूं जनपद से सोनाली ने प्रथम व शाहजहांपुर जनपद से सरिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा भार वर्ग में बदायूं जनपद से छवि ने प्रथम व शाहजहांपुर से लता ने द्वितीय,59 किग्रा भार वर्ग में बदायूं जनपद से कविता ने प्रथम व शाहजहांपुर जनपद से हिमानी ने द्वितीय, 65 किग्रा भार वर्ग में बदायूं जनपद से प्रिया शर्मा ने प्रथम व बरेली जनपद से कोमल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 68 किग्रा भार वर्ग में बदायूं जनपद से सोनी ने प्रथम व शाहजहांपुर जनपद से पवित्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ. कृष्ण कांत सरोज, सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ उझानी व लाइन शक्ति सिंह, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह व सीओ बिल्सी संजीव कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।