Low Wheat Purchases in Munger as Farmers Prefer Higher Market Prices गेहूं खरीद में नहीं आ रही तेजी, 15 दिनों में 9 किसानों ने बेचे मात्र छह टन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsLow Wheat Purchases in Munger as Farmers Prefer Higher Market Prices

गेहूं खरीद में नहीं आ रही तेजी, 15 दिनों में 9 किसानों ने बेचे मात्र छह टन

मुंगेर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल से किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। 15 दिनों में केवल 9 किसानों से 6.600 टन गेहूं ही खरीदा गया है। बाजार मूल्य अधिक होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 16 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में नहीं आ रही तेजी, 15 दिनों में 9 किसानों ने बेचे मात्र छह टन

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहंू की खरीद 1 अप्रैल से की जा रही है, लेकिन तेजी नहीं आ रही है। 15 दिनों में 9 किसानों ने मात्र 6.600 टन की खरीद हो पायी है। गेहूं खरीद में तेजी नहीं आने के पीछे बाजार मूल्य अधिक होना बताया जा रहा है। मुंगेर जिले को 1915 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद के लिए जिले के 51 पैक्सों का चयन किया गया है। सरकार की ओर से गेहंू का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। जबकि बाजार मूल्य 26 से 27 सौ रुपये प्रति क्िंवटल है। बाजार मूल्य अधिक रहने से किसान सरकार की ओर से निर्धारित दर पर गेहूं बेचने में रूची नहीं ले रहे हैं। जानकारों का कहना है कि किसान खुले बाजार में व्यापारियों से गेहूं बेच रहे हैं। सरकारी मूल्य से अधिक कीमत के साथ हाथों हाथ भुगतान भी मिल रहा है।

बोले किसान: धरहरा के किसान पवन सिंह ने कहा कि पिछले साल की तरह ही सरकारी मूल्य बाजार मूल्य से कम है। ऐसे में किसान सरकारी क्रय केन्द्रों में गेहूं बेचने में रूची नहीं ले रहे हैं। अधिक कीमत के साथ तुरंत भुगतान मिलने के कारण किसान खुले बाजार में कारोबारी को गेहूं बेच रहे हैं। सरकार को बाजार मूल्य से अधिक मूल्य निर्धारित किया जाना चाहिये। किसान राजेन्द्र यादव ने कहा कि बाजार मूल्य अधिक रहने से सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसान रूची नहीं ले रहे हैं।

पिछले वर्ष लक्ष्य से रहा था दूर: पिछले साल मुंगेर जिले को 7,500 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था। खरीद मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल था। लेकिन बाजार मूल्य इससे अधिक रहने से किसानों ने पैक्स में बेचने में रूची नहीं ली। नतीजतन 7,500 टन लक्ष्य के मुकाबले मात्र 27.500 टन ही गेहूं की खरीद हो पायी थी। इस वर्ष 150 रुपये की वृद्धि कर 2425 रुपये क्विंटल किया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी:

मुंगेर जिले को 1915 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। अबतक 9 किसानों से 6.600 टन की खरीद की गयी है। बाजार मूल्य अधिक रहने से सरकारी केन्द्रों पर गेहूं खरीद प्रभावित हो रहा है। किसानों को समर्थन मूल्य पर सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

नवीन मोहन प्रसाद

जिला सहकारिता पदाधिकारी, मंुगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।