मुडेना के स्कूल में ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव मुडेना के द्रोपदी देवी जानकी प्रसाद मेमोरियल कन्या जूनियर हाईस्कूल में चोरी हुई। चोरों ने स्कूल ऑफिस का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट और बच्चों की फीस के नकद पैसे...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव मुडेना स्थित द्रोपदी देवी जानकी प्रसाद मेमोरियल कन्या जूनियर हाईस्कूल में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने स्कूल ऑफिस का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरा, सोलर प्लेट और बच्चों की फीस के रखे नकद रुपए चुरा लिए। घटना का खुलासा अगले दिन सुबह हुआ, जब स्कूल खोला गया। प्रधानाचार्य शिवा राघव, जो कि थाना क्षेत्र के गांव कृतियां के निवासी हैं, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 13 अप्रैल की शाम को स्कूल बंद किया गया था। जब 14 अप्रैल को स्कूल पहुंचे, तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाकर देखा तो ऑफिस में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था और इनवर्टर, बैटरा, सोलर प्लेट व बच्चों की फीस के नगद रुपए गायब थे। शिवा राघव की तहरीर पर धनारी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों में चोरी की इस वारदात को लेकर आक्रोश है और सभी ने स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।