जनशिकायत निवारण में आए आवेदनों का त्वरित समाधान करें: डीसी
लातेहार में, डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। 21 आवेदनों में भूमि विवाद, सड़क निर्माण मुआवजा और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ी शिकायतें शामिल...

लातेहार, संवाददाता। मंगलवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना । डीसी ने जन शिकायत निवारण में आये आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान करने का निर्देश दिया। शिकायत निवारण में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। जन शिकायत निवारण में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान, सुखाड़ की राशि भुगतान, आबुआ आवास, कस्तुरबा में नामांकन से संबधित, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से संबधित जुड़े आवेदन थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।