CDO Takes Strong Action Against Fee Hike and Book Prices in Shahjahanpur Private Schools एक सप्ताह में स्कूल संचालकों को बतानी होगी कोर्स व ड्रेस के रेट, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCDO Takes Strong Action Against Fee Hike and Book Prices in Shahjahanpur Private Schools

एक सप्ताह में स्कूल संचालकों को बतानी होगी कोर्स व ड्रेस के रेट

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में निजी स्कूलों द्वारा फीस और किताबों की बढ़ती कीमतों पर अभिभावकों की शिकायतों के बाद, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने स्कूलों के प्रबंधन से एक हफ्ते में सभी जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 16 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह में स्कूल संचालकों को बतानी होगी कोर्स व ड्रेस के रेट

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों व बच्चों का फीस बढ़ोतरी, कॉपी-किताब के रेट को लेकर मिल रहीं शिकायतों के बाद सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में निजी स्कूलों के मैनेजर, प्रिंसिपल के साथ बैठक की। बैठक में सीडीओ ने कॉन्वेंट स्कूलों से यूनिफॉर्म से लेकर कॉपी, किताब और स्टेशनरी का पूरा हिसाब मांगा, यह डाटा कॉन्वेंट स्कूलों को एक सप्ताह में देना होगा। सीडीओ ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हर साल पांच प्रतिशत से ज्यादा फीस न बढ़ाए जाने का निर्देश भी दिया है। स्कूलों से ब्योरा आने के बाद अभिभावकों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात भी कही। बता दें कि जिले में निजी स्कूलों ने लूट मचा रखी है। जो किताबें 800 रुपये के आसपास मिल सकती हैं उन्हीं किताबों के अभिभावकों से औसतन छह हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल निजी प्रकाशकों की किताबें अपने स्कूल में चलाते हैं, ताकि उन्हें मोटा कमीशन मिल सके। कक्षा दो की एनसीईआरटी की सभी किताबें लगभग 800 रुपये में मिल जाती हैं जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल की किताबों का सेट औसतन छह हजार रुपये का है। महानगर के एक-दो नामचीन स्कूलों में किताबों की कीमत और ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।