Tragic Shooting Incident Petrol Pump Manager Dies After Delay in Police Response आधे घंटे तक सर्विस रोड पर तड़पता रहा शंकर, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Shooting Incident Petrol Pump Manager Dies After Delay in Police Response

आधे घंटे तक सर्विस रोड पर तड़पता रहा शंकर

इचाक में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। वह आधे घंटे तक सर्विस रोड पर तड़पता रहा। पुलिस के देर से पहुंचने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और रास्ते में ही उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 16 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
आधे घंटे तक सर्विस रोड पर तड़पता रहा शंकर

इचाक, प्रतिनिधि। अपराधियों की गोली लगने के बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार 36 वर्ष पिता मंगल रविदास,ग्राम कुटुमसुकरी करीब आधे घंटे तक सर्विस रोड पर पड़ा तड़पता रहा। इस बीच उसके सिर से काफी खून निकल चुका था। सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे पंप कर्मियों ने उसे तड़पता देख चीख पुकार मचायी। जिसके बाद आसपास के लोग जमा हुए। इसी बीच पहुंची पुलिस टीम के पहल पर उसे आरोग्यम अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में शंकर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शंकर के साथी पंप कर्मियों ने बताया कि पुलिस के देर से पहुंचने के कारण अस्पताल ले जाने में विलंब हुआ, जिसके कारण घायल शंकर के सिर से खून निकल गए। जिस कारण अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।