जीडीआर ट्रेन से गिरकर लोको पायलट घायल
बरवाडीह स्टेशन पर मंगलवार को एक लोको पायलट अजय कुमार जीडीआर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डालटनगंज पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया। घटना...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन पर मंगलवार को सुबह अप जीडीआर पैसेंजर से गिर कर लोको पायलट अजय कुमार घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें तुरंत बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने बताया कि उक्त लोको पायलट डालटनगंज रहते हैं। ड्यूटी के बाद जीडीआर पैसेंजर से उन्हें डालटनगंज जाना था। ट्रेन खुलने के बाद वह ट्रेन पर चढ़ने लगे, लेकिन असंतुलित होने के कारण वह ट्रेन से गिर गए। इसमे उन्हें चोट लगी है। सीएचसी केंद्र में भेज कर उनका इलाज कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।