12 वरिष्ठों 43 दिव्यांग हुए चिंहित, बनाए गए प्रमाण पत्र
Fatehpur News - - नगर पालिका सदर में लगाया गया शिविर, पहुंचे पात्र - नगर पालिका सदर में लगाया गया शिविर, पहुंचे पात्र - नगर पालिका सदर में लगाया गया शिविर, पहुंचे पात्र

फतेहपुर। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा एडिप योजना से दिव्यांगों वरिष्ठों को कृत्रिम अंग व वयोश्री के लिए नगर पालिका में शिविर लगाया गया। जहां पर दिव्यांगो, वरिष्ठों को निशुल्क उपकरण मुहैया कराने के लिए चयनित किया गया। साथ ही शिविर से दिव्यांगो के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को रोड कानपुर द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगो व राष्ट्रीय वयोश्री योजना से वरिष्ठजनों को ट्राईसाईकिल, वैसाखी, कान की मशीन, वैसाखी, नेत्रहीन छड़ी, व्हीलचेयर, एमआर किट, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल व राष्ट्रीय वयोश्री से वरिष्ठजनों को घुटने की बेल्ट, कमर की बेल्ट, वाकर, गले का पट्टा, सिलकॉन, कुशन, व्हीलचेयर आदि उपकरण प्रदान किया जाएगा।
नगर पालिका सदर में शिविर के माध्यम से 43 दिव्यांगजनों, 12 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया। साथ ही 28 दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। उन्होने बताया कि 16 अप्रैल यानी आज बिंदकी नगर पालिका में शिविर लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।