गर्मी से राहगीर परेशान, घरों में भी बढ़ी मुश्किल
Mau News - मऊ में हालिया बारिश के बाद गर्मी बढ़ती जा रही है। तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस है। बिजली कटौती से स्थिति और भी गंभीर...

मऊ। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गर्मी का सितम हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। चिलचिलाती धूप के साथ चल रही तेज गर्म हवा बाहर निकलने वालों के शरीर को जला दे रही है। घर के अंदर रहने पर कट रही बिजली रुला रही है। भीषण गर्मी में न बाहर चैन मिल पा रहा है और न ही घर के अंदर ही लोग राहत की सांस ले पा रहे हैं। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की पहली किरन से शुरू होने वाली गर्मी सूरज डूबने के बाद भी बरकार रह रही है। दिन में तो यह आलम हो रहा है कि अगर किसी के पास जरूरी काम न हो तो वह घर के बाहर कदम नहीं रखना चाहता है। अधिकतर लोगों के घरों में कैद रहने से शहर की व्यस्ततम सड़कें भी सन्नाटे में डूबी रह रही हैं। अगर सरकारी कार्यालय और स्कूल कॉलेज न रहे तो कर्फ्यू जैसी स्थिति नजर आएगी। चिलचिलाती धूप के बीच चलने वाली तेज गर्म हवा तो जैसे बदन को छलनी कर दे रही है। सड़कों पर वही निकल रहा है जिनके पास जरूरी काम हो या फिर शहर से कहीं बाहर जाना हो।
बिजली कटौती और भी पैदा कर रही मुश्किल
मऊ। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और भी मुश्किल पैदा कर रही है। तेज धूप और लू की वजह से घर से बाहर न निकलने वाले बिजली कटते ही व्याकुल हो जा रहे हैं। आपूर्ति भंग होने के बाद यह निश्चित नहीं होता है कि कब बहाल होगी।
स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही पढ़ाई
मऊ। स्कली बच्चों पर भीषण गर्मी में जाना और आना भारी पड़ रहा है। सुबह में तो कुछ राहत रहती है, लेकिन जब दोपहर में होने वाली छुट्टी के बाद बच्चे वापस जाते हैं उनकी हालत खराब हो जा रही है। कई बार अभिभावकों की ओर से दोपहर की छुट्टी का समय और कम करने की मांग उठ चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
भीड़ से हो रही गर्मी, पंखा चलने के बाद भी मरीज परेशान
मऊ। जिला अस्पताल में हर दिन छह सौ से ज्यादा की ओपीडी रह रही है। मरीजों की बेतहाशा भीड़ से पंखा पूरे समय चलने के बाद भी गर्मी का अहसास कम नहीं हो रहा है। मरीज पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बिजली कटने का असर देखने को नहीं मिलता है क्योंकि आपूर्ति भंग होने के साथ जेनरेटर चालू हो जाता है फिर भी भरी भीड़ से गर्मी का अहसास कम नहीं हो पाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।