Special Mega Camp to be Organized in Khagaria for SC and ST Welfare विभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविर, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSpecial Mega Camp to be Organized in Khagaria for SC and ST Welfare

विभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविर

विभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविरविभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविरविभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविरविभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 16 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविर

विभिन्न टोला में लगेगा विशेष मेगा शिविर खगड़ियाा, नगर संवाददाता।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न टोले में लगाए जाने वाले विशेष मेगा शिविर को लेकर सदर प्रखंड में अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ पूरण साह ने किया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर को लेकर कार्ययोजना तैयार है। शिविर में ऑन स्पॉट मामलों का निष्पादन करना है। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी शिविर में भाग लेंगे। मौके पर सीओ ब्रजेश कुमार पाटिला, बीडब्लूओ विकास कुमार, एमओ अमरेन्द्र कुमार, सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।

फोटो: 8

सदर प्रखंड में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित बीडीओ पूरण साह व अन्य अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।