Tragic Death of Young Man Due to Alcohol-Related Accident in Bhudeli Village नशे की हालत में दीवार से टकराया युवक, मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Death of Young Man Due to Alcohol-Related Accident in Bhudeli Village

नशे की हालत में दीवार से टकराया युवक, मौत

Badaun News - भुडेली गांव में शराब के नशे में फिसलकर दीवार से टकराने से 35 वर्षीय रमेश की मौत हो गई। गंभीर चोट के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू की। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में दीवार से टकराया युवक, मौत

शराब के नशे में फिसले युवक की सिर में चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भुडेली गांव का है। यहां के रहने वाले रमेश 35 वर्ष पुत्र संतपाल सोमवार रात शराब के नशे में घर पहुंचे तो फिसलकर दीवार से जा टकराए। जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उन्हें सीएचसी दातागंज ले गए जहां इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। इसके बाद सीएचसी से रमेश की मौत की जानकारी दातागंज कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। रमेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले में प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि सीएचसी से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया है। सिर के बल नशे में दीवार से टकराने से मौत हुई है। किसी प्रकार का कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। वहीं रमेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।