46 दिन जेल में बंद रहे कर्मचारी को मिलता रहा वेतन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एक नगरपालिका कर्मचारी मो. सालिम 46 दिन जेल में बंद रहा, लेकिन उसे निलंबित नहीं किया गया और वेतन भी मिला। महिला मोनिका ने चेयरपर्सन से शिकायत की है। आरोप है कि कर्मचारी पर धारा 376, 328,...

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में कार्यरत एक कर्मचारी पिछले दिनों करीब 46 दिन जेल में बंद रहा है। इस बीच कर्मचारी को न तो सस्पेंड किया गया, वहीं इसका वेतन भी नहीं रोका गया। जेल में 46 दिन बंद रहने के बावजूद भी इस कर्मचारी को वेतन मिलता रहा। इस मामले की शिकायत गांधी कालोनी निवासी एक महिला ने चेयरपर्सन से की है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इस मामले में ईओ को जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी है। नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी मो. सालिम के खिलाफ गांधी कालोनी निवासी मोनिका ने चेयरपर्सन से शिकायत की है। मोनिका ने शिकायत करते हुए बताया कि मो. सालिम के खिलाफ नई मंडी थाने में धारा 376, 328, 506, 504 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. सालिम को जेल में भेज दिया था। मो. सालिम 23 सितम्बर 2019 से 8 नवम्बर 2019 में करीब 46 दिन जेल में बंद रहा है। जेल में बंद रहने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों की साठगाठ के चलते न तो सस्पेंड किया गया, वहीं वेतन भी नहीं रोका गया। जेल में बंद होने के कारण भी उसे वेतन मिलता रहा। जबकि नियम यह है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी 24 घंटे से अधिक की अवधि तक हवालात में बंद रहता है तो उसे सेवा से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया जाता है। उसने बताया कि न्यायालय में पेशी की तारीख पर भी मो. सालिम न्यायालय में पेश तो होता है लेकिन विभागीय हाजरी रजिस्टर में अपनी हाजरी लगा कर जाता है। मोनिका ने उक्त कर्मचारी को सस्पेंड करने और गलत ढंग से प्राप्त वेतन की रिकवरी की मांग की है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस मामले में ईओ को जांच करने के निर्देश दिए गए है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वास्तविक से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।