गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए परीक्षा में बैठे 16 शिक्षक फेल
Chandauli News - डायट सकलडीहा पर 11 अप्रैल को आयोजित हुई थी लिखित परीक्षाडायट सकलडीहा पर 11 अप्रैल को आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा जिले में कुल 45 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन

चंदौली। चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। यह धमकी तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने डीएम के आधिकारिक मेल पर सोमवार की देर रात 2.38 बजे दी है। सुबह इसकी जानकारी होने के बाद आनन-फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम ने डीएम आफिस के साथ विभिन्न कार्यालयों और परिसर की गहनता से जांच पड़ताल की। घंटों जांच पड़ताल के बाद भी जब कोई संदिग्ध वस्तु कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर परिसर तक नहीं मिली तब जाकर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली। वहीं बम से धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसे एक बड़ी साजिश और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अलर्ट जारी कर दिया गया। मेल की सूचना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बम स्क्वायड टीम और सदर कोतवाली पुलिस फोर्स को सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में पहुंचकर चेकिंग करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में सदर कोतवाली की पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां कलेक्ट्रेट पहुंच गई। पुलिस फोर्स और बम स्क्वायड टीम मेटल डिटेक्टर, मिरर के साथ डीएम कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर के ऑफिस एवं सभागार को घंटों खंगाला। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिलाधिकारी के आधिकारिक मेल पर तमिलनाडु निवासी गोपाल स्वामी ने मेल के माध्यम से सोमवार की देर रात 2.38 बजे सूचित किया कि आज चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इसपर सतर्कता बरतते हुए एसपी आदित्य लांग्हे की मदद से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट की गहनता से चेकिंग की गई। लेकिन कुछ भी नहीं मिला। हालांकि मेल करने वाले की भाषा से लग रहा था कि यह परेशान करने की नियत से इस तरह की हरकत की गई है। उसने तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दा को लेकर इस तरह के मेल करने की भी बात मेल में लिखी थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि धमकी शरारत है या किसी बड़ी साजिश की हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।