नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
अभिभावकों को किया गया प्रेरित में मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं नामांकन पखवारा के तहत देव प्रखंड के मिडिल स्कूल बेलसारा और मिडिल स्कूल, चांदपुर में मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी विद्यालयों में सुनिश्चित करना था। इस अभियान का संचालन पिरामल फाउंडेशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गोपिका वी एस के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक रवि कुमार, प्रधानाध्यापिका सबिता के साथ ही अन्य शिक्षकों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। बताया गया कि सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अधिक सुविधाएं हैं। बच्चों का नामांकन विद्यालय में अवश्य कराए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं। अभियान के दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने पूरे गांव में घूमकर लोगों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लाभ बताए और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में भेजें। बच्चों ने बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। जागरूकता अभियान के दौरान कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।