Awareness Campaign for School Enrollment in Dev Block Boosting Government School Admissions नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAwareness Campaign for School Enrollment in Dev Block Boosting Government School Admissions

नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

अभिभावकों को किया गया प्रेरित में मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं नामांकन पखवारा के तहत देव प्रखंड के मिडिल स्कूल बेलसारा और मिडिल स्कूल, चांदपुर में मंगलवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी विद्यालयों में सुनिश्चित करना था। इस अभियान का संचालन पिरामल फाउंडेशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गोपिका वी एस के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक रवि कुमार, प्रधानाध्यापिका सबिता के साथ ही अन्य शिक्षकों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। बताया गया कि सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अधिक सुविधाएं हैं। बच्चों का नामांकन विद्यालय में अवश्य कराए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं। अभियान के दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने पूरे गांव में घूमकर लोगों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लाभ बताए और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में भेजें। बच्चों ने बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। जागरूकता अभियान के दौरान कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।