सदर अस्पताल में नये सिरे से बनेगा ड्यूटी रोस्टर: सीएस
साहिबगंज के सदर अस्पताल में नया ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी डॉक्टरों को इसका पालन करना होगा। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की...

साहिबगंज। सदर अस्पताल में नया ड्यूटी रोस्टर बनेगा। सीएस ने कहा कि नये ड्यूटी रोस्टर बनने के बाद सभी डॉक्टर इसका सख्ती से पालन करेंगे। विलंब व ड्यूटी से गायब पाए जाने वाले डॉक्टर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएस ने ओपीडी, आईपीडी, आइओपीडी आदि का निरीक्षण करते हुए पूर्व अस्पताल मैनेजर जयराम यादव को मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का ख्याल रखने के सख्त निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि पेइंग वार्ड का जायजा लेते हुए इसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया । स्टोर रूम से दवा समेत अन्य समानो ड्यूटी रूम तक लाने में हो रही परेशानी को लेकर सीएस ने दो माली को तत्काल इसकी जिम्मेदारी सौंपी । स्वास्थ कर्मियों की शिकायत है कि ड्यूटी के दौरान कोई सामान नहीं रहने पर स्टोर रूम से नहीं भेजा जाता है। इसपर सीएस ने कहा कि स्टोर से सामान लाना एएनएम या जीएनएम का काम नहीं है। आउट सोर्सिंग से बहाल दो माली को इसके लिए निर्देश दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए । मौके पर पूर्व अस्पताल मैनेजर जयराम यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।