Youth Congress Leader Submits Memorandum for Electricity Issues in Sahibganj विद्युत समस्या पर यूथ कांग्रेस ने सौंपा ईईई को ज्ञापन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Congress Leader Submits Memorandum for Electricity Issues in Sahibganj

विद्युत समस्या पर यूथ कांग्रेस ने सौंपा ईईई को ज्ञापन

साहिबगंज के युवा कांग्रेस अध्यक्ष कौसर आलम ने विद्युत समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। तीनघरिया टोला में 15 साल पहले बिजली पहुंची, लेकिन पोल खंभा अब तक नहीं लगा। लोग बांस-बल्ला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 16 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत समस्या पर यूथ कांग्रेस ने सौंपा ईईई को ज्ञापन

साहिबगंज। सदर प्रखंड के युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम ने मंगलवार को विभिन्न विद्युत समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है। कौसर आलम ने बताया कि साहिबगंज सदर प्रखंड क्षेत्र के तीनघरिया टोला में जुहू के घर से जमशेद के घर तक पोल खंभा अब तक नहीं लगा है। जबकि उक्त स्थान तक करीब 15 साल पहले ही बिजली पहुंच गयी थी। इतने सालों के बाद भी कुछ इलाका बिजली पोल आदि के नहीं रहने से वहां के लोग बांस-बल्ला के सहारे तार खींच कर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। इनमें से कई तो टोंका फंसा कर बिजली जलाते है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होता है। बाढ़ आदि आने के बाद बांस-बल्ला आदि गिर जाता है या फिर पानी में डूब जाता है तो बिजली नहीं मिल पाती है। इसे लेकर कार्यपालक अभियंता शंभुनाथ चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है की बहुत जल्द उनकी समस्या का समाधान कर पोल-तार लगाया जायेगा। मौक़े पर मुख्तार अहमद,अब्दुल वाहिद,मोईदूर रहमान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।