Stock Crash 85 percent in ytd 2025 share price 126 rupees expert says stay away 85% तक लुढ़का भाव, लगातार टूट रहा यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे दूर रहने की सलाह, ₹126 पर आया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Crash 85 percent in ytd 2025 share price 126 rupees expert says stay away

85% तक लुढ़का भाव, लगातार टूट रहा यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे दूर रहने की सलाह, ₹126 पर आया दाम

  • Stock Crash- सालभर में कंपनी के शेयर 86% तक टूट गए। महीनेभर में 45% और पिछले छह महीने में 84% से अधिक लुढ़क गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,125.75 रुपये है। यानी 52 वीक हाई से यह शेयर अब तक 89% लुढ़क चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
85% तक लुढ़का भाव, लगातार टूट रहा यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे दूर रहने की सलाह, ₹126 पर आया दाम

Gensol Engineering Ltd Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 5% तक गिर गए थे। इसी के साथ यह शेयर 126.55 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए थे। कारोबार के अंत में यह शेयर 2.29 प्रतिशत गिरकर 130.15 रुपये पर बंद हुआ। इस बंद भाव पर यह शेयर इस साल 2025 में अब तक यह 85 प्रतिशत तक टूट गया। इस दौरान इसकी कीमत 772 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। वहीं, सालभर में कंपनी के शेयर 86% तक टूट गए। महीनेभर में 45% और पिछले छह महीने में 84% से अधिक लुढ़क गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,125.75 रुपये है। यानी 52 वीक हाई से यह शेयर अब तक 89% लुढ़क चुका है।

क्या है एक्सपर्ट की राय

बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की प्रतिभूतियों को ईएसएम (बढ़ी हुई निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप वाली मेनबोर्ड कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है। एंजल वन में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्ण ने कहा, "जेनसोल में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। फिलहाल निवेशक सतर्क रहें और तब तक साइड रहें जब तक कि शेयर परफॉर्मेंस में सुधार न हों।"

ये भी पढ़ें:मॉर्गन स्टेनली की सेंसेक्स पर नई भविष्यवाणी, रिपोर्ट ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन!
ये भी पढ़ें:कंपनी करने जा रही बड़ी अधिग्रहण, खबर आते ही शेयर पर टूटे निवेशक, ₹62 पर आया भाव

शेयर से बाहर निकलने की सलाह

बाजार एनालिस्ट्स ने कहा कि इस शेयर से निवेशकों को बाहर निकल जाना चाहिए क्योंकि काउंटर अभी भी कमजोर दिख रहा है। ग्लोब कैपिटल के गौरव शर्मा ने बिजनेस टुडे को बताया, "जेनसोल अभी भी चार्ट पर कमजोर दिख रहा है। मेरी सलाह होगी कि शेयर से छुटकारा पाकर बाहर निकल जाएं।" वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज ने कहा कि निवेशकों को मध्यम से अल्पावधि में काउंटर से बचना चाहिए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।