Farewell Ceremony for Ajit Kumar Singh at Dakra Project डकरा उत्खनन विभाग के अधिकारी को दी गई विदाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFarewell Ceremony for Ajit Kumar Singh at Dakra Project

डकरा उत्खनन विभाग के अधिकारी को दी गई विदाई

डकरा परियोजना के उत्खनन विभाग में अजीत कुमार सिंह को विदाई दी गई। खान प्रबंधक अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया। अजीत कुमार सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
डकरा उत्खनन विभाग के अधिकारी को दी गई विदाई

खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा परियोजना के उत्खनन विभाग में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर परियोजना से स्थानांतरित हुए अधिकारी अजीत कुमार सिंह को विदाई दी गई। खान प्रबंधक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी और कामगारों ने अजीत कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने अजीत कुमार सिंह के कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यकाल को यादगार कार्यकाल बताते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। खान प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सबसे पुराने खदान में बेहतर उत्पादन का श्रेय उत्खनन विभाग को जाता है, जिसमें अजीत कुमार सिंह का अतुलनीय योगदान रहा। वे कार्य के प्रति काफी लग्नशीलता के साथ रहते थे और मजदूरों में भी काफी लोकप्रिय रहे। इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में इनका स्थानांतरण किया गया है, वहां भी वे बेहतर काम करें और कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर तनवीर आलम, प्रीतीश दास, संजय सिंह, कमल गोगवानी, तमसील अहमद, मुमताज अहमद, हीरा दास मानिकपुरी, हलीम खान, सुरेंद्र प्रसाद, मनीरूद्दीन शेख, पूनीराम सतनामी, देवकीनंदन सिंह सहित कई कामगार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।