Promila Devi s Long-Awaited Spine Surgery Finally Scheduled After Multiple Delays in Bhagalpur दो माह बाद आज प्रमिला देवी की होगी सर्जरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPromila Devi s Long-Awaited Spine Surgery Finally Scheduled After Multiple Delays in Bhagalpur

दो माह बाद आज प्रमिला देवी की होगी सर्जरी

भागलपुर की प्रमिला देवी का ऑपरेशन आखिरकार हो रहा है। दो महीने के इंतजार और तीन बार सर्जरी टलने के बाद, डॉक्टरों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 55 वर्षीय प्रमिला देवी को 15 फरवरी को भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
दो माह बाद आज प्रमिला देवी की होगी सर्जरी

भागलपुर, वरीय संवाददाता दो माह के लंबे इंतजार व तीन बार सर्जरी टलने के बाद अंततोगत्वा पीरपैंती क्षेत्र की प्रमिला देवी के ऑपरेशन का दिन आ गया। बुधवार को हड्डी रोग विभाग के डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती प्रमिला देवी के ऑपरेशन को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। डॉ. कन्हैया लाल ने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग से दो मिले दो एनेस्थेटिक में से कोई एक एनेस्थेटिक जनरल एनेस्थीसिया देगा। बुधवार को महिला मरीज प्रमिला देवी के स्पाइन की सर्जरी हो जाएगी। वहीं मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन से पहले होने वाली जांच व इलाज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में आपरेशन होने की राह में अब कोई बाधा नहीं है। गौरतलब हो कि पीरपैंती क्षेत्र की रहने वाली 55 वर्षीय प्रमिला देवी को स्पाइन की सर्जरी के लिए 15 फरवरी को हड्डी रोग विभाग के बेड नंबर 58 पर भर्ती कराया गया था। इनके आपरेशन के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन बार ऑपरेशन की डेट पड़ी। लेकिन कभी हड्डी रोग विशेषज्ञ व एनेस्थेटिक के टसल तो कभी ट्रेनिंग व एनएमसी टीम के निरीक्षण ने प्रमिला देवी के आपरेशन को टलवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।