युवाओं व नए लोगों को 24 अप्रैल तक मतदाता बनने का मौका
सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 19 और सोनवर्षा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में वार्ड पार्षद चुनाव होगा। नए मतदाता बनने के लिए आवेदन 24 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का प्रारूप 11 अप्रैल को...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। नगर निगम सहरसा के वार्ड नंबर 19 और नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर 8 में वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव होगा। इन जगहों पर होने वाले चुनाव के लिए नया मतदाता बनने हेतु 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने रिवाइजिंग अथॉरिटी सह बीडीओ के साथ बैठक करते हुए कहा कि नगर निगम सहरसा के वार्ड नंबर 19 और नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर 8 में वार्ड पार्षद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची की तैयारी चल रही है। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 11 अप्रैल को कर दिया गया है। 11 अप्रैल से दावा आपत्ति लिया जा रहा है। दावा आपत्ति 24 अप्रैल तक लिया जाएगा। वहीं 15 से 30 अप्रैल तक प्राप्त आपत्तियों का ऑनलाइन या ऑफलाइन निपटारा नियमानुसार किया जाएगा। बीडीओ को निर्देश देते हुए निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के लिए आवेदकों से प्रपत्र 2 में आवेदन लें। नाम सुधार के लिए प्रपत्र 2 ए और नाम हटाने हेतु प्रपत्र 3 में आवेदन लें। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लिया जाएगा। प्राप्त आपत्ति के निष्पादन के दौरान नया नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 4 और आक्षेप की स्थिति में प्रपत्र 5 में संबंधित आवेदकों को सूचना निर्गत किया जाएगा। रिवाईजिंग अथॉरिटी सह बीडीओ कहरा और सोनवर्षा को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त दावा आपत्तियों की समीक्षा करते खुद से स्थलीय जांच करें। स्थलीय जांच के बाद दावा सही पाए जाने पर मतदाता सूची में आवेदक के नाम को शामिल करने, हटाने या सुधार करने हेतु स्पष्ट मन्तव्य व अनुशंसा के साथ उपलब्ध कराए। दावा आपत्ति के लिए निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत विहित प्रपत्र में पंजी तैयार करते दैनिक रूप से पंजीबद्ध करेंगे। तकनीकी कर्मी के सहयोग से डिजिटाइज कराते हुए दैनिक रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। जिससे उसे आयोग के पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। उसके बाद रिवाइजिंग अथॉरिटी खुर जांच कर दावा आपत्ति को स्वीकृत या अस्वीकृत करने के लिए स्पष्ट अनुशंसा उपलब्ध कराएंगे।
नगर निकाय की सफाई गाड़ी व ढोल पिटवाकर करें प्रचार प्रसार: निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने निर्देश दिया कि रिवाइजिंग अथॉरिटी सह प्रखंड विकास पदाधिकारडी प्रारूप प्रकाशन के प्रपत्र 1 को सबंधित क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर चिपकाए। नगर निकाय कार्यालय की सफाई गाड़ी और ढोल पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिससे कोई मतदाता छुटे नहीं। निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में नगर निगम सहरसा के वार्ड 19 का दावा आपत्ति व आवेदन लेने के लिए बने काउंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ आईटी सुशांत गुंजन, विवेक कुमार व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।