डीएमसीएच न्यू सर्जिकल भवन में शुरू हुआ ओटी का संचालन
दरभंगा के डीएमसीएच में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग के ऑपरेशन थिएटरों का संचालन शुरू हुआ। इससे मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिली है। सभी...

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं की पांचवीं मंजिल पर सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग के ऑपरेशन थिएटरों का संचालन मंगलवार से शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली। अब यहां आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगेगी। ऑपरेशन थिएटरों का निरीक्षण करने अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के साथ करीब सुबह 10 बजे न्यू सर्जिकल बल्डिगिं पहुंचीं। सभी ओटी में की गई व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखीं। उन्होंने चिकत्सिक और नर्सिंग स्टाफ से बात की। ऑपरेशन के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो जाने से वे भी संतुष्ट दिखे। शाम तक नए ओटी में ऑर्थोपेडिक और सर्जरी विभाग के कई मरीजों का ऑपरेशन किया गया। कॉरपोरेट अस्पताल जैसी व्यवस्था देख मरीजों के परिजन भी खुश दिखे।
भवन की पांचवीं मंजिल पर सर्जरी विभाग के चार और ऑर्थोपेडिक विभाग के तीन ऑपरेशन थिएटरों की व्यवस्था की गई है। सर्जरी विभाग की ओटी (एक) में लैप्रोस्कोपिक मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा एक सेप्टिक ओटी भी बनायी गयी है। सभी ओटी में सेंट्रल एयर कंडीशन की व्यवस्था है। इसके अलावा पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड और आईसीयू भी तैयार कर किया गया है। आईसीयू में सभी बेडों पर वेंटीलेटर की व्यवस्था है।
बता दें कि न्यू सर्जिकल बल्डिगिं में ऑपरेशन थिएटरों के तैयार होने का मरीजों के अलावा अस्पताल प्रशासन को भी लंबे समय से इंतजार था। ओटी का काम पूरा नहीं होने के कारण मरीजों को एंबुलेंस पर लादकर ऑपरेशन के लिए पुरानी सर्जिकल बल्डिगिं के ऑपरेशन थिएटर ले जाना पड़ता था। ऑपरेशन के बाद मरीजों को दोबारा न्यू सर्जिकल बल्डिगिं स्थित वार्ड पहुंचाना पड़ता था। इससे मरीजों के अलावा उनके परिजनों को काफी परेशानी होती थी। अब एक ही छत के नीचे ऑपरेशन और इलाज की सुविधा बहाल होने से उनकी मुश्किलें काफी कम होंगी।
हालांकि अभी भी एक्सरे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को लादकर रेडियोलॉजी विभाग तक ले जाना होगा। ये सुविधाएं फिलहाल न्यू सर्जिकल बल्डिगिं में उपलब्ध नहीं हैं। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि सभी ऑपरेशन थिएटर में बेहतर व्यवस्था कर दी गई है। ऑर्थोपेडिक विभाग की ओटी में कई मरीजों का ऑपरेशन हुआ। सर्जरी ओटी में बुधवार से काम शुरू हो जाएगा। सर्जिकल भवन में अन्य कमियां को जल्द दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।