bjp shares wanter rjd mla ritlal Yadav photo and targests rjd रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp shares wanter rjd mla ritlal Yadav photo and targests rjd

रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा

  • बिहार बीजेपी ने इस पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया है कि यह तीनों विधायक फरार हैं और पुलिस को इनकी तलाश है। राजद के जिन तीन विधायकों की तस्वीरें बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल पर शेयर की गई हैं उनमें- रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव की तस्वीर है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने शेयर किया पोस्टर, RJD को घेरा

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर अपने एक्स हैंडल पर बिहार में अपराधों की सूची शेयर करते हैं और बिहार की एनडीए सरकार पर हमला करते हैं। अब बिहार बीजेपी की तरफ से अपने आधिकारी एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया गया है और राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा हमला बोला गया है।

बिहार बीजेपी ने इस पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया है कि यह तीनों विधायक फरार हैं और पुलिस को इनकी तलाश है। बीजेपी ने इन तीनों विधायकों को वांटेड बताया है और दावा किया है कि पुलिस को इनकी तलाश है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिया लालू यादव की सेहत का अपडेट, बोले- जल्द पटना आ जाएंगे
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी क्या बोले

राजद के जिन तीन विधायकों की तस्वीरें बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल पर शेयर की गई हैं उनमें- रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव की तस्वीर है। साथ ही इन सभी की तस्वीरों के नीचे 'फरार' भी लिखा गया है। इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'अगर RJD के हाथ आई सत्ता इस बार तो न जाने क्या होगा बिहार का हाल।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर।’

रीतलाल यादव के ठिकानों पर पड़ी थी रेड

आपको बता दें कि राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के पटना के दानापुर स्थित ठिकानों समेत कई अन्य ठिकानों पर हाल ही में पुलिस ने दबिश दी थी। इस छापेमारी में करीब 10 लाख रुपये कैश, चेक, पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे। पटना के ही रहने वाले एक बिल्डर कुमार गौरव ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों ने उनसे रंगदारी मांगी है और जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद पुलिस का यह ऐक्शन देखने को मिला था। हालांकि, रेड के दौरान विधायक आवास पर नहीं मिले थे।

इस छापेमारी को लेकर रीतलाल यादव ने एक्स पर कहा था कि, चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलीस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नही जा रहा है। महिलाओ को बेवजह तंग किया जा रहा है। मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है। उससे यह पूर्णत साबित होता है कि उक्त कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है।

ये भी पढ़ें:बिहार में चलती कार में गैंगरेप, पीड़िता बोली- मुझे बेहोश कर गलत काम किया
ये भी पढ़ें:मर्डर कर डेड डेड बॉडी को ब्रह्मस्थान पेड़ पर लटकाया, बिहार में खौफनाक कांड

विधायक शंभू नाथ यादव के कार्यक्रम में हुआ था हंगामा

इधर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ यादव पर हाल ही में महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगा था। विधायक शंभू नाथ यादव पर आरोप लगा था कि जिले में साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं को धक्का दिया था। इसके अलावा यह भी आरोप था कि उन्होंने महिलाओं के सिर पर साड़ी से मारा था। इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था और भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई थी।

मनोज कुमार यादव पर केस हुआ है दर्ज

बता दें कि बिहार के मोतिहारी में कल्याणपुर विधानसभा से राजद के विधायक सह पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव भी हाल ही में चर्चा में आए थे। उनपर कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राजद विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नाजायज मजमा लगाने सहित कई संगीन आरोप लगाये गए हैं। विधायक पर आरोप है कि यहां एनएच पर बने अवैध कट को एनएचआई द्वारा स्थानीय दंडाधिकारी एवं प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया जा रहा था। कट पर गार्डर लगाने का अधिकांश कार्य हो चुका था। इसी बीच विधायक अपने समर्थकों के साथ आए और जनहित में कट को बंद करने का विरोध करने लगे।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के विधायक को दबंगई पड़ी भारी, मनोज कुमार यादव पर केस; क्या है आरोप