rjd leader tejashwi yadav reacts on cm face in bihar election after meet from rahul gandhi बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी यादव ने क्या जवाब दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav reacts on cm face in bihar election after meet from rahul gandhi

बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी यादव ने क्या जवाब दिया

  • तेजस्वी यादव ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। जब उनके पूछा क्या कि क्या आप बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पता नहीं आप लोग क्यों चिंतित रहते हैं। हम लोग आपस में बैठ कर समझ लेगें। आप लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी यादव ने क्या जवाब दिया

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के बड़े नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। राहुल गांधी संग बैठक के बाद बैठक से निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया से भी बातचीत की है। इस बातचीत में तेजस्वी यादव ने बिहार में महागबंधन के सीएम फेस को लेकर भी जवाब दिया।

तेजस्वी यादव ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। जब उनके पूछा क्या कि क्या आप बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे? तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पता नहीं आप लोग क्यों चिंतित रहते हैं। हम लोग आपस में बैठ कर समझ लेगें। आप लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। सीएम फेस तो हम लोग ना तय करेंगे। जब तय होगा तो आप लोगों से छिपा कर नहीं तय होगा। आप लोगों को बताया जाएगा।’  

यहां आपको बता दें कि इस बैठक से पहले राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया था कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के चेहरे होंगे। राजद के कई नेता इससे पहले इस बात का दावा कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस शुरू से यह कहती आई है कि सीएम फेस पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:RJD-कांग्रेस में CM फेस पर बनेगी एक राय? खरगे के घर राहुल और तेजस्वी की बैठक

17 तारीख को फिर होगी महागठबंधन की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक के बाद वहां से निकले तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन के नेताओं की अगली बैठक 17 तारीख को होगी। तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम सभी लोग 17 तारीख को भी महागठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों के साथ बैठक करेंगे। लेफ्ट और अन्य पार्टियो के साथ यह बैठक पटना में होगी। हम लोगों की पूरी तैयारी है। हम लोगों ने पूरी मजबूती के साथ बिहार को आगे ले जाने का संकल्प लिया है।

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार - तेजस्वी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आमने-सामने हुई बातचीत के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। बिहार सबसे गरीब है, किसानों की आय सबसे कम और बिहार में पलायन सबसे ड्यादा है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। तेजस्वी ने आगे कहा कि हम सभी मुद्दे के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं। जनता ही मालिक है और एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता पर एक्शन; पार्टी ने दिया नोटिस
ये भी पढ़ें:बिहार में सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत, 3 घायल; मंदिर से लौट रहे थे

इस बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेनु गोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राजद सांसद मनोज कुमार झा और संजय यादव भी मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई है। हालांकि, अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। ऐसी उम्मीद है कि महागठबंधन के अन्य दलों के साथ बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर किसी ठोस रणनीति पर बात हो सकती है।

ये भी पढ़ें:कंडोम बांटने में भागलपुर अव्वल, नसबंदी में बिहार का यह जिला टॉप
ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया