इस साल मॉनसून में नहीं होगा जलभराव, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहचाने 445 हॉटस्पॉट; PWD मंत्री ने क्या दिया आदेश
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। कुछ समय बाद मॉनसून दस्तक देगा। उस दौरान लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मॉनसून को देखते हुए शहर भर के 445 हॉटस्पॉट की पहचान की है।

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। कुछ समय बाद मॉनसून दस्तक देगा। उस दौरान लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मॉनसून को देखते हुए शहर भर के 445 हॉटस्पॉट की पहचान की है। अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि हॉटस्पॉट की लिस्ट सिविक एजेंसियों के साथ शेयर की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस साल बाढ़ से बचने के लिए समय पर निवारक उपाय किए जा सकें।
अधिकारियों ने बताया कि पहचाने गए 445 क्षेत्रों में से छह-छह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के अंतर्गत आते हैं, जबकि शेष लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जलभराव की आशंका वाले करीब 300 स्थानों की पहचान की गई थी। एक अधिकारी ने बताया, "पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस मॉनसून में जलभराव को रोकने के लिए समय पर गाद निकालने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सभी इलाकों में पंपों की क्षमता बढ़ाने और नालों के पुनर्विकास के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।"
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा, "पीडब्ल्यूडी ने कई डिवीजनों में गाद निकालने का काम शुरू कर दिया है और गाद निकालने का पहला चरण मई तक पूरा हो जाएगा। साथ ही, विभाग ने अंडरपास और सबवे में जलभराव को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है, साथ ही पंप हाउस में अलार्म या टाइमर लगाने के बारे में भी बताया है, ताकि जल स्तर बढ़ने पर कर्मचारियों को सचेत किया जा सके।" इसके अलावा, सरकार शहर में जलभराव को रोकने के लिए सड़कों से पानी निकालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लगभग 25 सुपर सकर मशीनें खरीदने की तैयारी में है।
अधिकारी ने कहा कि पानी के पंपों के नियमित रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया, "पीडब्ल्यूडी के अधीन 128 स्थायी पंप हाउस और 538 स्थायी पंप हैं। इनमें से 439 अच्छी स्थिति में काम कर रहे हैं।" दिल्ली में 15 से ज्यादा इलाके जलभराव की समस्या से ग्रस्त हैं, जिनमें जखीरा फ्लाईओवर, मिंटो रोड ब्रिज, प्रहलादपुर पुल, सरिता विहार अंडरपास, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, लोनी रोड क्रॉसिंग और आजादपुर मार्केट अंडरपास शामिल हैं।