टेस्टिंग के दौरान लीक हो गई फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही यह SUV, जल्द होगी मार्केट में एंट्री
एमजी मोटर जल्द अपनी मोस्ट-अवेटेड फुल-साइज एसयूवी मैजेस्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि एमजी मैजेस्टर (MG Majestor) कंपनी की ग्लॉस्टर पर बेस्ड है।

एमजी मोटर जल्द अपनी मोस्ट-अवेटेड फुल-साइज एसयूवी मैजेस्टर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि एमजी मैजेस्टर (MG Majestor) कंपनी की ग्लॉस्टर पर बेस्ड है। अब लॉन्च से पहले एमजी मैजेस्टर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक हुए इस टेस्ट-म्यूल से अपकमिंग एसयूवी के बारे में कई नई जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं एमजी मैजेस्टर के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
जल्द हो सकती है लॉन्च
लेटेस्ट स्पाई शॉट्स को दिल्ली की सड़कों से स्पॉट किया गया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, मैजेस्टर के टेस्ट म्यूल्स से पता चलता है कि एसयूवी टेस्टिंग के अंतिम दौर में पहुंच चुकी है जिसकी निकट भविष्य में लॉन्च होने की संभावना है। बता दें कि एमजी मैजेस्टर की लंबाई 5,046 मिमी, चौड़ाई 2,016 मिमी, ऊंचाई 1,876 मिमी और व्हीलबेस 2,950 मिमी लंबा होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Toyota Innova Crysta
₹ 19.99 - 26.82 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Jeep Meridian
₹ 24.99 - 38.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Isuzu V-Cross
₹ 25.52 - 30.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Invicto
₹ 25.51 - 29.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

कुछ ऐसी होगी डिजाइन
एमजी मैजेस्टर में ऊपर की तरफ स्लीक एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और नीचे वर्टिकली एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं। जबकि एसयूवी का ग्रिल बड़ा हो गया है और ऑरेंज हाइलाइट्स काफी शानदार लगते हैं। इसके अलावा, एसयूवी के रियर में एक कनेक्टेड LED टेल लाइट सिग्नेचर भी दिखाई देती है। जबकि केबिन में डैशबोर्ड को एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और स्क्वैरिश एसी वेंट के साथ अपडेट किया गया है।
दमदार इंजन से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में में मौजूदा 2.0-लीटर 4-सिलेंडर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 213bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।