एसडीएम राहुल शाह और रेखा कोहली ने कार्यभार संभाला
हल्द्वानी। नवनियुक्त उपजिलाधिकारी राहुल शाह व रेखा कोहली ने मंगलवार को हल्द्वानी में कार्यभार ग्रहण

हल्द्वानी। नवनियुक्त उपजिलाधिकारी राहुल शाह व रेखा कोहली ने मंगलवार को हल्द्वानी दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया। दफ्तर के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगे। क्षेत्र के लंबित पड़े मामलों का समय से निपटारा किया जाएगा। बताते चलें कि पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम विवेक राय ने तबादला सूची जारी की थी। हल्द्वानी के एसडीएम परितोष वर्मा का तबादला कालाढूंगी कर दिया था। उनके स्थान पर रामनगर से राहुल शाह को हल्द्वानी भेजा गया था। जबकि लालकुआं में तैनात एसडीएम (न्यायिक) तुषार सैनी के स्थान पर कालाढूंगी की एसडीएम रेखा कोहली को तैनाती दी गई थी। मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके पटलों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह समर्पित भाव से जन सेवा के लिए तैयार रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।