टाटा कर्व और सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन में कौन सी कूप SUV बेहतर? जानिए फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत की पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कारों का डार्क एडिशन तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसी क्रम में सिट्रोएन ने अपनी कूप स्टाइल एसयूवी बसाल्ट जबकि टाटा मोटर्स ने कर्व के ब्लैक एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कारों का डार्क एडिशन तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसी क्रम में सिट्रोएन ने अपनी कूप स्टाइल एसयूवी बसाल्ट जबकि टाटा मोटर्स ने कर्व के ब्लैक एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि डार्क एडिशन मॉडल में रेगुलर वर्जन की तुलना में सिर्फ ब्लैक कलर ट्रीटमेंट ही अलग होता है। जबकि फीचर्स और पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है। ऐसे में आइए भारतीय मार्केट में मौजूद टाटा और सिट्रोएन की दोनों कूप स्टाइल एसयूवी के ब्लैक एडिशन वर्जन की तुलना करते हैं।
कुछ ऐसी है दोनों एसयूवी की डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो टाटा कर्व ब्लैक एडिशन में ग्राहकों को कार्बन ब्लैक कलर से पेंटेड एक्सटीरियर देखने को मिलता है। जबकि एसयूवी में ब्लैक्ड आउट फ्रंट और रियर बंपर भी दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 18-इंच का कस्टम डार्क अलॉय व्हील भी मौजूद है। जबकि सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन के एक्सटीरियर को पर्ला नेरा ब्लैक से फिनिश्ड किया गया है। जबकि एसयूवी का बैज, फ्रंट ग्रिल और बॉडी साइड क्लैड्डिंग भी डार्क क्रोम से ढका हुआ है। इसके अलावा, एसयूवी का बंपर और डोर हैंडल को ग्लॉस ब्लैक से फिनिश्ड किया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Citroen Basalt
₹ 8.25 - 14.1 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen eC3
₹ 12.76 - 13.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen C3
₹ 6.16 - 10.27 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen Aircross
₹ 8.49 - 14.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen C5 Aircross
₹ 39.99 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू फीचर्स से लैस है दोनों एसयूवी
दूसरी ओर टाटा कर्व डार्क एडिशन में 12.30-इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए। जबकि सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन में 10.25-इंच का फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
कुछ ऐसा है दोनों एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा कर्व डार्क एडिशन में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। जबकि सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है।
इतनी है दोनों एसयूवी की कीमत
भारतीय मार्केट में टाटा कर्व ब्लैक एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.52 लाख रुपये तक जाती है। जबकि सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।