High Court Questions Bank of Baroda s Locker Policies in Senior Citizen Case बैंक अधिकारी को लॉकर तोड़ने का अधिकार देने वाले नियम बताएं : हाईकोर्ट , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHigh Court Questions Bank of Baroda s Locker Policies in Senior Citizen Case

बैंक अधिकारी को लॉकर तोड़ने का अधिकार देने वाले नियम बताएं : हाईकोर्ट

- देहरादून की खाताधारक बुजुर्ग महिला से जुड़ा है मामला - खाताधारक की अनुपस्थिति में

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 15 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
बैंक अधिकारी को लॉकर तोड़ने का अधिकार देने वाले नियम बताएं : हाईकोर्ट

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा खाताधारक का लॉकर तोड़ने से संबंधित एक मामले में मंगलवार को सुनवाई की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने उन नियमों के बारे में जानकारी देने को कहा है जो लॉकर धारक की ओर से सूचना का जवाब देने में असफल रहने की स्थिति में बैंक अधिकारी को लॉकर तोड़ने का अधिकार देते हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा है कि कैसे लॉकर के अंदर रखे जेवर आदि जैसा कीमती सामान शिकायतकर्ता को वापस किया जा सकता है। यह मामला खाताधारक देहरादून की 83 वर्षीय सुशीला देवी की ओर से दर्ज की गई पुलिस शिकायत से संबंधित है। सुशीला देवी ने देहरादून में बैंक ऑफ बड़ौदा की डालनवाला शाखा में एक लॉकर रखा था, जिसे पहली फरवरी 2022 में उनकी अनुपस्थिति में कर्मचारियों की ओर से तोड़ा और खोला गया था। गहनों के बारे में पूछताछ करने पर वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया। जिसके बाद उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी हंस राज ने एफआईआर को रद करने की मांग करते हुए, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के लॉकर में 730 ग्राम सोने और 950 ग्राम चांदी के गहने रखे थे। आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने बैंक के अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।