नए अवतार में आ गई ये धांसू हैचबैक, कीमत ₹6 लाख से थोड़ी ज्यादा; नए फीचर्स से हुई लैस
दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि सिट्रोएन C3 2025 में ग्राहकों को अब कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि सिट्रोएन C3 2025 में ग्राहकों को अब कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, कार के डिजाइन और स्टाइलिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय मार्केट में नई लॉन्च हुई सिट्रोएन C3 2025 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.19 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते है लॉन्च हुई नई कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
नए फीचर्स से लैस हुई नई सिट्रोएन C3
अगर फीचर्स की बात करें तो नई सिट्रोएन C3 के मिड और टॉप वैरिएंट में ग्राहकों को अब एडजेस्टेबल हेडरेस्ट मिलेगा। इसके अलावा, कार में रिमोट कीलेस एंट्री, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, डुअल फ्रंट एयरबैग, एलइडी डीआरएल, रूफ रेल्स, स्पेयर व्हील्स और वैनिटी मिरर भी मिलेगा। जबकि ग्राहकों को नई सिट्रोएन C3 में 30 लीटर फ्यूल टैंक की जगह 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Citroen C3
₹ 6.16 - 10.27 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Altroz
₹ 6.5 - 11.16 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno 2025
₹ 6.8 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Glanza
₹ 6.86 - 10 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.7 - 9.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कार के इंजन में नहीं हुआ है कोई बदलाव
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड सिट्रोएन C3 में मौजूदा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। 1.2-लीटर NA इंजन 81bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि टर्बो पैट्रोल इंजन 108bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
(फोटो क्रेडिट- एचटी ऑटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।