खगड़ा स्टेडियम में फिट इंडिया मिनी मैराथन व मॉक ड्रिल जागरूकता अभियान का आयोजन
किशनगंज, संवाददाता खगड़ा स्टेडियम में फिट इंडिया मैराथन व मॉक ड्रिलखगड़ा स्टेडियम में फिट इंडिया मैराथन व मॉक ड्रिलखगड़ा स्टेडियम में फिट इंडिया मैराथ

किशनगंज, संवाददाता। अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल 2025) के अंतर्गत बुधवार को जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस में अग्नि सुरक्षा के प्रति सजगता एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। इस क्रम में शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम में फिट इंडिया मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्रों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अंतर्गत मॉक ड्रिल एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। आमजन को यह बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे तुरंत और सुरक्षित प्रतिक्रिया दी जाए तथा प्राथमिक सुरक्षा उपाय क्या अपनाए जाएं। कोचाधामन, ठाकुरगंज, फतेहपुर आदि स्थानों पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को आगजनी की स्थिति में आवश्यक सावधानियों, सुरक्षित निकासी मार्गों, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन संपर्क सूत्रों की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।